रायपुर. किसानों की विभिन्न मांगों और सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसान मोर्चा ने मंगलवार को हर जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

रायपुर में किसानों मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चंद्राकर की मौजूदगी में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान पूनम चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान कहा था कि सरकार आने के बाद सभी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, लेकिन बड़ी संख्या में किसान कर्जमाफी से वंचित हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य का एलान किया है, लेकिन वो भी नही मिल रहा है.

पूनम चंद्राकर ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे कर कांग्रेस सरकार आई है, लेकिन अब आधा-अधूरा काम कर रहे हैं. किसानों को एनओसी तक नहीं मिल रहा है. सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, अगर किसानों की जो समस्याये हैं, एक महीने के अंदर अगर दूर नहीं होती तो प्रदेशभर के किसान मोर्चा के कार्यकर्ता राजधानी में आकर प्रदर्शन कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Pq4Lb8c_QiY[/embedyt]