रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान की रणनीति तैयार की है. 40 स्टार प्रचारकों की सभाएं लगभग तय कर दी गई है. बताया जा रहा है कि करीब 60 चुनावी सभाएं होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पहले चरण के चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म हो गई है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है, जाहिर है कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण नेताओं की चुनावी सभा आयोजित होगी.

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीब 16 सभाएं आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पीएमओ से मुहर लगने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि मोदी की कितनी सभाएं छत्तीसगढ़ में होगी. बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का कैंप कर सकते हैं. नड्डा का रायपुर में रोड शो कराए जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही कुछ प्रमुख लोगों से मेल मुलाकात भी कराया जा सकता है. इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की करीब 9 चुनावी सभाएं कराई जा सकती है.

योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा डिमांड

बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है. लगभग सभी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ उनके पक्ष में प्रचार करने आ जाएं. अब तक करीब आधा दर्जन सभाएं तय होने की खबर है, जिसमें कवर्धा की सीट भी शामिल है. इसी तरह असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की भी डिमांड उठ रही है. केंद्रीय मंत्रियों में स्मृति ईरानी, अनुराग सिंह ठाकुर जैसे चेहरों की ज्यादा से ज्यादा सभाएं आयोजित कराने की तैयारी पर चर्चा चल रही है. प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर में हैं. खबर है कि 30 अक्टूबर से स्टार प्रचारकों की मैराथन सभाएं शुरू हो जाएंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें