राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मिशन 2023 के बीच मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में समरसता के महान संत रविदास जी का भव्य मंदिर आकार लेने जा रहा है. 100 करोड़ से अधिक राशि से बनने वाले इस मंदिर की आधारशिला रखने के लिए बीजेपी बुंदेलखंड में अब तक का सबसे बड़ा सियासी प्रदर्शन भी करने जा रही है. अगस्त के दूसरे सप्ताह में एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मंदिर का भूमिपूजन करेंगे, तो दूसरी और प्रदेशभर के अनुसूचित जाति वर्ग के लाखों लोगों का सागर में समागम होगा. वहीं चुनावी मौसम में दलित वोटर्स को साधने की तैयारी को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है.

संत शिरोमणि रविदास महाराज के दुनिया के सबसे बड़े मंदिर की आधारशिला 12 अगस्त को रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सागर में मंदिर के लिए भूमिपूजन करेंगे. इसकी तैयारियां इतनी व्यापक चल रही है कि मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के हर गांव से एक-एक मुठ्ठी मिट्टी और हर नदी से जल एकत्रित किया जाएगा. 53 हजार गांवों से मिटटी एकत्रित की जाएगी.

26 जुलाई को अमित शाह का भोपाल दौरा: बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक, चुनाव संबंधी कमेटियों का होगा गठन

ये है तैयारी

  • 100 करोड़ से अधिक लागत से ग्यारह एकड़ में आकार लेगा संत रविदास मंदिर.
  • मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के पांच स्थानों ने यात्राएं निकाली जा रही हैं.
  • यात्राएं प्रदेश के 46 जिलों के 53 हजार गांवों से होकर गुजरेंगी.
  • हर गांव से एक-एक मुट्ठी मिट्टी और हर नदी से जल एकत्रित किया जाएगा.
  • यात्राओं के बीच 244 स्थानों पर जनसंवाद होगा.
  • 12 अगस्त को पांचों यात्राएं सागर पहुंचेगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशभर से एकट्ठा की गई मिट्टी और नदियों से जल से भूमिपूजन करेंगे.
  • कार्यक्रम में प्रदेशभर से अनुसूचित जाति वर्ग के लाखों लोगों को शामिल कराया जाएगा

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग को सियासी चश्मे से देखा जाए तो प्रदेश में करीब 80 लाख दलित वोटर्स हैं. अनुपात में इनका प्रतिशत लगभग 17.7 है और 230 में से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. अब 2023 में 35 में से किसकी कितनी सीटें होंगी यह दलित वर्ग को लेकर सारी सियासत का केंद्र बस यही समीकरण हैं.

एमपी बीजेपी को झटका: सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष, सांची जनपद अध्यक्ष-सदस्य कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus