दिल्ली. 2019 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें उत्तर प्रदेश के लिए 29 और पश्चिम बंगाल के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
हैरानी की बात यह है कि बीजेपी ने ‘प्रयागराग’ की जगह पर पुराना नाम इलाहबाद ही इस्तेमाल किया है। बीजेपी उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 14वें नंबर पर अंग्रेजी में Allahabad लिखा दिखाई दे रहा है। यहां से बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कवायद के बाद ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था लेकिन इस लिस्ट के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि पार्टी के भीतर ही इस पर अमल नहीं हो पा रहा है।