रायपुर। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समिति सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष साय द्वारा सिलगेर में घटित घटना की सच्चाई जानने के लिए छह सदस्यीय समिति में इसमें दिनेश कश्यप, किरण देव, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, सुभाऊ कश्यप और राजा राम तोड़ेम कमेटी को शामिल किया गया है. समिति के सदस्य घटना स्थल पर जाकर मौके का मुआयना करने के साथ मृतक के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों के लिए बने शिविर के विरोध में 17 मई को का सिलगेर और आसपास के अन्य गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. बताया जाता है कि विरोध-प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों ने पथवार शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पथराव के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी भी शुरू कर दी थी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया था. विरोध-प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने वहां रखे एंटी लैंडमाइन व्हीकल का कांच, लाइट और आईने को तोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सिलगेर के ग्रामीणों का आरोप, पुलिस की गोली से 9 लोगों की मौत,15-20 ग्रामीण घायल, देखिए LIVE फायरिंग का VIDEO…

मामला शांत होने के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली. इस दौरान वहां से तीन पुरुषों के शव बरामद किए गए, वहीं घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए थे. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मरने वाले ग्रामीण हैं, इस दौरान वहां नक्सली मौजूद नहीं थे. जबकि पुलिस का कहना है कि भीड़ में नक्सली मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING : सिलगेर सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, गोलीबारी में तीन ग्रामीण की मौत की खबर…