रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (bjp) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. भाजपा आज दुनिया की बड़ी पार्टी होने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. छत्तीसगढ़ में भी स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम अगले एक हफ्ते तक बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा, आज हनुमान जयंती का शुभ अवसर है. कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी मिलेगा. यह अवसर भाजपा की यात्रा को दर्शाता है जो जनसंघ की यात्रा शुरू की गई. 1951 में जनसंघ, 1977 में जनता पार्टी, फिर 1980 में भाजपा की स्थापना हुई. आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 18 करोड़ सदस्य हैं. अटल बिहारी वाजपई के मार्गदर्शन में भाजपा ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. इस राजनीतिक दल के होने का हम गर्व महसूस करते हैं.
इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कई सारे मुद्दों पर बयान दिया. बृहस्पति सिंह मामले पर कहा कि कांग्रेस का स्वभाव दिखाता है कि कांग्रेस के अंदर अहंग कितना भरा हुआ है. कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है. आज सार्वजनिक रूप से अधिकारियों की पिटाई होने लगी है. हर जिले और तहसील का यही हाल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी छूट दे दी गई है.
8 अप्रैल को कोर ग्रुप की बैठक
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पार्टी की 8 अप्रैल को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक पर कहा कि भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विचार विमर्श होगी. इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. भाजपा में सबसे ज्यादा दबाव जातिगत समीकरण को साधने पर रहेगा. नाराज सामान्य वर्ग को पार्टी में कैसे जोड़ा जाए उसकी चिंता भी की जाएगी. साथ ही नए सिरे से विभिन्न समितियों के गठन की रायशुमारी होगी. इस कार्यक्रम में रमन सिंह के साथ संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बूथ सशक्तिकरण को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आखरी बूथ तक एक–एक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में हम लगे हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक