मुंबई- बीजेपी के संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी सरोज पांडेय ने आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मुलाकात की. यह मुलाकात लगा मंगेशकर के घर पर हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. सरोज पांडेय ने लता मंगेशकर के साथ हुई मुलाकात की चंद तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है.
लता मंगेशकर से इस मुलाकात के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों की जानकारी दी. बता दें कि यह मुलाकात पहले 6 जून को होनी थी, लेकिन फूड प्वाइजनिंग की वजह से लगा मंगेशकर की तबियत बिगड़ने के बाद मुलाकात रद्द करनी पड़ी थी. मुंबई दौरे पर गए अमित शाह ने अब जाकर लता मंगेशकर से मिलने की इच्छा पूरी की.
संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने कई प्रभावशाली लोगों से मुलाकात कर मिशन 2019 के लिए बीजेपी के पक्ष में समर्थन मांगा है. सरोज पांडेय ने भी इस अभियान के तहत न केवल महाराष्ट्र में बल्कि छत्तीसगढ़ में भी कई मूर्धन्य लोगों से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाया है. इससे पहले सरोज पांडेय अमित शाह और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डाॅ.अनिल जैन के साथ मुंबई में ही सिने अदाकारा माधुरी दीक्षित से मुलाकात की थी.