हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) रविवार को गृह नगर इंदौर पहुंचे। इंदौर पहुंचने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस जो रैली (Congress rally in Rajasthan) कर रही है, वह निराधार है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहले कांग्रेस को अपने शासित राज्य में स्थितियों को देखना चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जनता महंगाई (inflation ) से परेशान है। रेप जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अनुसूचित जाति जनजाति के लोग परेशान हैं। अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) साहब पहले अपने राज्य की स्थिति को ठीक करने का काम करें। कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) के किसान सम्मेलन को लेकर कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) उनका हक हमेशा छीन लेते हैं। वह अब शांत नहीं बैठेंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections)  पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यूपी चुनाव में भी कांग्रेस की हालत बदतर होने वाली है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत बंगाल की तरह ही होने वाली है। कांग्रेस का यूपी से भी सूपड़ा साफ होगा। वहीं राजधानी भोपाल और इंदौर में लागू हुए पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) का विजयवर्गीय ने समर्थन किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus