पवन कुमार,बीजापुर. जिले में जियो की नेटवर्क सेवा लम्बे समय से बंद है, 12 दिन बाद विपक्ष की भूमिका निभाते भाजपा के नेताओं ने शुक्रवार विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया. कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समन्धित विभाग से बात कर समस्या को दूर करते हुए नेटवर्क चालू करवाएंगे.

कलेक्टर से मिलने के बाद भाजपाइयो ने वन मंडल अधिकारी एन गुरुनाथन से भी मिले. वन अधिकारी ने भाजपाइयों को बताया कि जियो नेटर्वक से समन्धित अधिकारियों को समय समय में आवश्यक दस्तावेज मंगाया गया है जिसे उन्होंने अब तक किसी भी प्रकार दस्तावेज नहीं दिया है. वन विभाग और जियो के कागजी टकराव के चलते 12 दिनों नेटवर्क सेवा ठप्प है.  आरोप प्रत्यारोप के बीच आमजन परेशान है.

जिले में बीते 12 दिनों से जियो नेटवर्क सेवा बंद के चलते कामकाज ठप व आमजन परेशान हैं. वन विभाग के द्वारा केबल काट दिए जाने के बाद पूरे जिले भर में जियो की 4 जी सेवा बंद है. जिसके चलते ऑनलाइन कार्य पूरी तरह से ठप्प है. जिले में ऑनलाइन व्यवस्था जियो पर निर्भर रहती है. जियो नेटवर्क के बंद होते ही लाखों उपभोक्ता बीएसएनएल पर निर्भर हो गए. अधिक उपभोक्ताओं के चलते नेट चलना बंद हो गया पूरा जिला नेट से कट गया है. साथ ही ऑनलाइन कार्य बैंकों के बंद हैं, व साइबर कैफे में नक्शा कसरा, रोजगार आवेदन जैसे विभिन्न प्रकार का कार्य न होने को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जी वेंकट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेटवर्क जैसे जनकल्याणकारी योजना को बंद करने लगी है कांग्रेस सरकार आते ही भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को बंद करने में तुली हुए है. वेंकट ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र पर कार्य करने वाली पार्टी है मैदान पर नहीं इसलिए आम जनता को होने वाली समस्या सरकार को नजर नहीं आ रही है. इसलिए भी पूर्व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में तुली हुई है जबकि इन योजनाओं से सीधा लाभ जनता को मिलता रहा है परन्तु वर्तमान सरकार को यह सब बदले की भावना पूरा करना ही उद्देश्य बन कर रह गई है. इस बदले के भावनाओं के बीच क्षेत्र की जनता को ही परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. देश डिजिटल की ओर बढ़ रही है परन्तु सरकार इसे रोकने की प्रयास में तुली हुई है.