रायपुर. 4 राज्यों की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग जारी है. चारों राज्यों में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, बिहार में आरजेडी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव आगे चल रही हैं. वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद प्रत्याशी लीड बनाए हुए हैं. बता दें कि बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा समेत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
खैरागढ़ विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़
यहां राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट में जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. 15 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने करीब 17 हजार की निर्णायक बढ़त बना ली है.
कोल्हापुर (उत्तर), महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर 12 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव BJP के सत्यजीत कदम से 11 हजार 179 मतों आगे चल रही हैं. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त मिल गई है.
खैरागढ़ उपचुनाव : दसवें राउंड के बाद कांग्रेस को 12 हजार से अधिक की बढ़त, जानिए कैसे राउंड दर राउंड यशोदा वर्मा हासिल कर रही हैं बढ़त…
आसनसोल और बालीगंज सीट
बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस बार यहां शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. सुप्रियो भाजपा छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे. शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और बाबुल सुप्रियो बालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने BJP की केया घोष और CPI-M की सायरा शाह मैदान में है. बता दें कि बालीगंज सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था.
महाराष्ट्र की कोल्हापुर (उत्तर) सीट
महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट भी दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद से खाली हुई थी. इस कारण यहां उपचुनाव हुए. इस सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें दिवंगत विधायक जाधव की पत्नी जयश्री जाधव कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार हैं, जबकि BJP ने सत्यजीत कदम को प्रत्याशी बनाया है.
बोचहा विधानसभा सीट, बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा सीट विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हुई. इस सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार पासवान ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने गीता देवी को मैदान में उतारा है. मुकाबले में बीजेपी की बेबी कुमारी सामने हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक