रायपुर/रांची. प्रतीक चौहान. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में होने वाले विधानसभा सीटों के लिए 66 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू दास को जमशेदपुर पूर्व से टिकट दी है. वे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू है. ये वही सीट है जहां से 2019 में रघुवर दास खुद चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पूर्णिमा दास ने टिकट मिलने पर
पार्टी नेतृत्व आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से झारखंड की बहू नहीं बल्कि बेटी
के रूप में सेवा की है और बेटी के रूप में ही वे चुनाव भी लड़ रही है, उन्हें पूरी
उम्मीद है कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वो खरी उतरेंगी.

हालांकि यहां से पूर्णिमा दास के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में पूर्णिमा अपनी सास के साथ गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रही हैं और चुनावी माहौल का जिक्र करते हुए लोगों से उस जगह का नाम पूछ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा – ‘चुनावी माहौल एक तरफ़ और गोलगप्पे का मजा एक तरफ, हम महिलाएं अगर माहौल गरम हो न तो वहां हम नरमी से पेश आती है’

पूर्णिमा को भावी विधायक और मंत्री बनने की शुभकामनाएं

पूर्णिमा के इस पोस्ट पर यूजर्स के भी कई दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले. जहां कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी, वहीं कुछ ने उन्हें ‘भावी विधायक’ तक बता दिया,

2019 में रघुवर दास को हार का करना पड़ा था सामना

जमशेदपुर पूर्वी सीट से पिछली बार रघुवर दास खुद चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.