लखनऊ. यूपी में भाजपा ने राज्यसभा चुनावों में आशा के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए अभी तक के घोषित परिणामों में 9 सीटें अपनी झोली में डाल ली हैं. अरुण जेटली, अनिल जैन, जेवीएल नरसिम्हा राव, कांता करदम, विजय पाल तोमर, डॉ. अशोक वाजपेयी, सकलदीप राजभर, हरनाथ सिंह यादव और अनिल अग्रवाल को जिताकर अपनी झोली में डाल ली है.
इसके साथ ही पार्टी के 9 नेता राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. पार्टी के नौंवे उम्मीदवार अनिल अग्रवाल जिनके जीतने का इंतजार पार्टी कर रही थी. उन्हें भी आखिरकार पार्टी के मैनेजरों ने राज्यसभा पहुंचा दिया. वहीं इस चुनाव में बसपा को धूल चाटनी पड़ी. उसके प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर राज्यसभा नहीं पहुंच सके.
उधर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन ने भी राज्यसभा चुनाव जीत लिया है. जबकि बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर उच्च सदन पहुंचने में नाकाम हो गए हैं. भाजपा समर्थित अनिल अग्रवाल दूसरे राउंड की वोटिंग में मिले प्रिफरेंस वोटों के आधार पर विजेता घोषित कर दिए गए. जिसमें भाजपा का पलड़ा भारी रहा.
उधर चुनाव आयोग ने पार्टी के एक विधायक और बसपा के एक विधायक का वोट रद्द कर दिया है. काफी लंबे समय तक चुनाव आयोग ने मतों की गणना पर रोक लगा रखी थी जिसके चलते राज्य में नतीजे आने में देरी हो रही थी. माना जा रहा था कि राज्य में दसवीं सीट के खासा कड़ा संघर्ष होगा. वैसा ही हुआ लेकिन भाजपा ने अपने टाप नेताओं को लखनऊ रवाना कर इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.