जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक गांव सतौज में भाजपा को पंचायती चुनावों में केवल एक वोट पड़ी है। इस बात का खुलासा वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किया है क्योंकि यह गांव उनके दिड़बा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। मुख्यमंत्री मान समय-समय पर अपने पैतृक गांव में आते-जाते रहते हैं।
इस गांव से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर पाल ऋषि को भारी मतों से जीत हासिल हुई है। उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी जीत को जनता का पंजाब सरकार की नीतियों पर फतवा करार देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा को ठुकरा दिया है।

चीमा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में आम आदमी पार्टी विजयी होती जा रही है और आगे भी आने वाले प्रत्येक चुनाव में जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी के साथ बना रहेगा क्योंकि इस पार्टी में शामिल लोग आम घरों से संबंध रखते हैं जबकि परंपरागत पार्टियों के नेता परिवारवाद की राजनीति में फंसे हुए हैं।
- राजद ने केंद्रीय मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया में किया शेयर, मांझी को लेकर कही कई बातें, जानें पूरा मामला
- कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर FIR: EOW ने कसा शिंकजा, बैंक को 4 करोड़ 20 लाख का लगाया था चूना
- नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को बड़ी मजबूती, केंद्र सरकार से 22.50 करोड़ की पहली किस्त स्वीकृत
- ‘शीघ्र ऑनलाइन करें…’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कडे़ निर्देश, कहा- अधिक से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाओं को सेवा का अधिकार एक्ट के दायरे में लाएं
- हाई वोल्टेज तार बना मौत का कारण, एक ही परिवार के तीन लोगों की चली गई जान, घर में मचा कोहराम


