अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। भाजपा गौठानों की व्यवस्था देखने और लोगों में कांग्रेस सरकार के किये गए भ्रष्टाचार को उजागर करने जिले भर में चलबो गौठान, खोलबो पोल अभियान चला रही है. इसके तहत भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं.
वहीं भाजपा के इस कार्यक्रम को बलौदाबाजार के पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने ढकोसला बताया और कहा कि इन भाजपा के कार्यकर्ताओं को यह भी नहीं मालूम के गर्मी के दिनों में गौठान मे गाय नहीं रहती है. दूसरी बात भ्रष्टाचार की तो पूरा पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में जा रहा है. भाजपा हतोत्साहित हो चुकी है भुपेश बघेल के विकास कार्यों को देख जिसके कारण आये दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना जनता को गुमराह करने का काम कर रही है पर आम जनता सब समझ रही है.
भाजपा की वरिष्ठ जनप्रतिनिधि लक्ष्मी वर्मा ने कांग्रेस पर 1300 करोड़ रूपये के गौठान निर्माण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार से सरपंचों को 14,15 वे वित्त के दिये गये पैसों का गौठानों में उपयोग करवा रही है. वहीं इसके बदले उन्हें रकम वापस नहीं कर रही है, जिससे वे परेशान है. इन्ही बातों को देखने और भुपेश बघेल से हिसाब मांगने हम गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें