Haryana Vidhan Sabha Chunav Results: हरियाणा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने हैट्रिक लगाई है। बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। दोपहर 2 बजे तक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 36 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। हरियाणा में जीत से गदगद पीएम मोदी (PM Modi) शाम 7 बजे BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं नतीजों के बीच जेपी नड्डा-अमित शाह ने CM सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। हरियाणा चुनाव में रुझानों में हैट्रिक लगता देख बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया है।

हरियाणा में PM Modi की जीत का स्ट्राइक रेट 75%, चार सीटों पर रैली की, जिसमें से 3 पर बीजेपी जीती, जानिए कौन एक सीट गंवाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। सैनी ने उन्हें हरियाणा के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी और अपने रिजल्ट के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत कराया।

शिवराज सिंह चौहान ‘हरियाणा चुनाव परिणाम’ पर हुए गदगद, कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनकर कांग्रेस को नहीं लगेगा अच्छा- Shivraj Singh Chouhan

इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, दो राज्यों के आज नतीजों का दिन है, हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे हैं। भाजपा अपने विकास और सुशासन के दम पर सरकार बनाने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कहीं 40 हजार, 50 हजार है इसलिए अंतर कम है। अभी नतीजे आने दीजिए, वहां भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा।

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक: इंटरनेट पर छिड़ा क्रेडिट वॉर, वायरल हुआ पवन कल्‍याण का धांसू वीडियो- Pawan Kalyan In Haryana Election Results

मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक

हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में हरियाणा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, विप्लव देव भी मौजूद हैं।

‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश संगठन के काम को लेकर बधाई दी है।

हरियाणा चुनाव परिणामः चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत, कांग्रेस 36 सीट पर आगे, उपमुख्यमंत्री अरुण ने भी कर दिया बड़ा दावा- Haryana Vidhan Sabha Results

हरियाणा में राहुल गांधी की मोहब्बत की बंद हुई- बीजेपी

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे. 11-11.30 आते-आते इनके (कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहे हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है… और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया… पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है. ये ऐतिहासिक विजय है।

AAP के जख्म पर स्वाति मालीवाल ने रगड़ा ‘नमक’, हरियाणा में पार्टी की दुर्गती पर कही बड़ी बात

पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं।  4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H