उज्जैन। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार का एकसाल का कार्यपाल पूरा होने पर सीएम शिवराज विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने दंडवत प्रणाम कर पहले खुद मंदिर के आंगन में बाबा महाकाल के शिखर के सामने सेल्फी ली. इसके बाद पत्नी ने और फिर दोनों ने साथ में सेल्फी ली.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में बताया कि महाकाल के आशीर्वाद से सरकार का एक साल पूर्ण होने पर दर्शन करने आया हूं. उन्होंने देश-दुनिया को कोरोना से मुक्ति के लिए बाबा से कामना की. रात 9 बजे शपथ लिए ठीक एक साल पूरे हुए. बाबा का आशीर्वाद लेने पत्नी संग पहुंचा हूं. सुख-समृद्धि और विकास के लिए भी बाबा की शरण में आया हूं. कोरोना से मुक्ति मिले प्रदेश को, देश को, विश्व को ऐसी कामना की. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा गया. उन्होंने मास्क बांटकर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने का संदेश देने खुद गोल घेरा बनाए.
कोरोना वायरस अभी भी सक्रिय
उन्होंने कहा कि हम बेफ्रिक हो गए थे लेकिन वायरस अभी भी सक्रिय है. इसे नहीं रोका गया तो ये खतरनाक रूप धारण कर सकता है. मंगलवार से 7 दिन तक सुबह 11 और शाम 7 बजे तक पूरे प्रदेश में सायरन बजेगा. उन्होंने सभी से मास्क पहनने की विनती की. मास्क सिर्फ मुंह पर ही नहीं बल्कि नाक के ऊपर तक लगाए. 90 फीसदी संक्रमण लापरवाही से बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : नक्सली हमला मामला : डीजीपी अवस्थी के चॉपर में आई तकनीकी खराबी, लौटे वापस
मेरी होली मेरे घर के लिए दिए निर्देश
मेरी होली मेरे घर अभियान पर सीएम ने कहा कि अपनी होली अपने घर में ही मनाए. अब यह समय नहीं कि सबके बीच हम होली त्यौहार मनाए. नहीं तो कोरोना आक्रामक रूप धारण कर लेगा. जो भी उपाय हो उसे करें, यही हमें बचाएंगे. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते लॉकडाउन की स्थिति बने. इससे गरीब, किसान, व्यापारी व तमाम लोग परेशान हो जाते हैं, काम धंधे ठप पड़ जाते हैं. रोको टोको अभियान के तहत जनता भी सबको टोके, जिन्होंने मास्क नहीं पहना, दूरी नहीं बनाई. मैं भी ऐसा कर रहा हूं. उन्होंने रामायण की चौपाई का उहारण दिया कि हमारे यहां तुलसी जी ने कहा हैं कर्म प्रधान विश्व रची राखा. हम अपने कर्मो से ही अपने भाग्य को बनाते और बिगाड़ते हैं.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack