रायपुर। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा किसानों का सदैव हित करने वाली पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण देने वाले डा. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के पहले किसानों को 16 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता था. फलस्वरूप किसान ऋण अदा ना कर पाने की स्थिति में डिफाल्टर हो जाते थे.

डा. रमन सिंह ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण देकर किसानों की पीड़ा को कम करने का प्रयास किया. बजाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के खाते में लगभग 1100 करोड़ रुपए ब्याज राहत में प्रदान किया. उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस देने की शुरुआत भी भाजपा सरकार ने ही की तथा अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार ने किसानों को 13026 करोड़ रु. का बोनस वितरित किया था.

बजाज ने वर्षवार वितरित की गई बोनस राशि का विवरण देते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में वर्ष 2006-07 में 142.54  करोड़ रु., वर्ष 2007-08 में 315.87  करोड़ रु., वर्ष 2008-09 में 1011.69 करोड़ रु, वर्ष 2009-10 में 440.87 करोड़ रु., वर्ष 2010-11. में 253.67 करोड़ रु.,वर्ष 2011-12 में 348.65  करोड़ रु. वर्ष 2012-13 में 1926.95 करोड़ रु., वर्ष 2013-14 में 2391.65 करोड़ रु., वर्ष 2016-17 में 2087.72  करोड़ रु, वर्ष 2017-18 में 1706.53 करोड़ रु. तथा वर्ष 2018-19 में 2400.00  करोड़ रु. का बजट प्रावधान किया था. इस प्रकार कुल 13026.14  करोड़ रु. किसानों को बोनस के रूप में प्रदान किया था.

बजाज ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में किसानों को चिन्हित कर कभी प्रचार नहीं किया, लेकिन वर्तमान सरकार भाजपा नेताओं की सूची जारी कर नई राजनैतिक संस्कृति को जन्म दे रही है. उन्होंने कहा कि जिन 2 वर्षों की बोनस राशि हम नहीं दे पाये थे, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देने का वादा किया था, चूंकि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बन गई है, इसलिए अब वह अपने वायदे के अनुरूप बोनस राशि किसानों को प्रदान करे.