लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है. पूरा प्रदेश डेंगू, मलेरिया, टाइफाईड और अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. प्रदेश में हर दिन सैकड़ों मरीज डेंगू के शिकार हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में ही पिछले एक पखवाड़े से हर दिन लगभग दो दर्जन मरीज मिल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू बुखार जानलेवा हो गया. लखनऊ में दो मरीजों की मौत हो गई. लोगों में दहशत है. प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी स्थिति भयावह है. विभिन्न जिलों में बुखार से बड़ी संख्या में मरीजों की जान जा रही है. मरीजों की प्लेटलेट्स कम होने की जानकारियां उनके ब्लड जांच में आ रही है. यादव ने कहा कि इस मौसम में इस तरह की तमाम बीमारियां मच्छरों के प्रकोप से फैल रही है. सब कुछ जानते हुए भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम नहीं है. डॉक्टर और बेड नहीं है. राजधानी लखनऊ तक में फागिंग की सुचारू व्यवस्था नहीं है. फागिंग मशीने कबाड़ में पड़ी है. फागिंग न होने से शहरों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – ‘भाजपा याद रखे नौजवान का गुस्सा इंकलाब बनकर बदलाव लाता है’ अखिलेश यादव ने बेराजगारी को लेकर BJP पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पार्टी के प्रचार से फुरसत ही नहीं है कि जनता के बारे में सोंचे. सरकारी अस्पतालों में इलाज में तमाम दुश्वारियां आ रही है. मरीजों को मुकम्मल इलाज न मिल पाने से मरीज निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने पर मजबूर हो रहे हैं. भाजपा सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सब व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अस्पताल बुखार के मरीजों से भरे पड़े है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता और मंत्री हवाई बयानों से सरकार चला रहे हैं. जनता के हित और कल्याण के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता महंगे इलाज में लुट रही है. जनता को अब बस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ही इंतजार है जब वह अपने वोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक