लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को पिछड़ा राज्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है. महिलाओं के अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर एक है. पुलिस हिरासत में लोगों की मौतों के मामले में भी उत्तर प्रदेश अव्वल है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क में कोई प्रगति नहीं हुई है. हर तरफ अराजकता की स्थिति है. भाजपा ने ‘‘नमामि गंगा‘’ प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है. गंगा आज तक निर्मल नहीं हो पाई. न वरूणा साफ हुई और न काली नदी. समाजवादी सरकार में गोमती नदी की सफाई और सुन्दरीकरण की योजना बनी और कार्यान्वित हुई. गोमती रिवरफ्रंट आज आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. शहर में जनेश्वर मिश्र पार्क और लोहिया पार्क ऑक्सीजन का मुख्य केन्द्र बने हैं, जिन्हें भाजपा सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. बरेली में पीडब्लूडी अफसरों ने मुख्यमंत्री से एक टूटी सड़क का लोकापर्ण करा दिया. इस सड़क के कई हिस्सों में गड्ढे हैं. नवाबगंज, बीजामऊ मार्ग के 16वें किलोमीटर तक गड्ढे ही गड्ढे हैं. इस सड़क पर कम से कम 30 गावों के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का आवागमन रहता है. भाजपा सरकार का स्मार्टसिटी दावा मतलब कूड़े-कचरे की फुल गारंटी. राजधानी लखनऊ इस बार कई पायदान नीचे स्मार्टसिटी के मानकों पर फिसल गया. राजधानी लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की ठीकठीक व्यवस्था नहीं बन पाई है. अन्य जनसुविधाओं में भी यह शहर फिसड्डी साबित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंच पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, BJP नेता ने चलाईं गोलियां, मची भगदड़

सपा प्रमुख ने कहा कि बरेली में हर गली, सड़क पर गंदगी और कचरे का अम्बार, महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालय बदहाल हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि वे गोमाता के बड़े भक्त हैं किन्तु उनकी सरकार में गौशालाओं में गायों की दुर्दशा है. चारे और चिकित्सा तक की सुचारू व्यवस्था नहीं है. बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए प्रतिमाह करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है. सर्दी से बीमार गायों को बचाने के भी इंतजाम नहीं है. ठंड से गाएं मर रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भाजपा सरकार एक भव्य और नव्य सिटी के निर्माण में जीजान से लगी है, लेकिन न तो रामनगरी में बाहर से आए भक्तों को रात बिताने को छत मिल रही है और नहीं राजधानी लखनऊ में रैनबसेरा और अलाव की व्यवस्था है. कम्बल वितरण की छिटपुट खबरें जरूर कभी-कभी छप जाती है. भाजपा सरकार को गरीबों के दुःख दर्द से क्या लेना-देना? भाजपा नेतृत्व को तो बस चमकदमक, धूमधड़ाम का शौक हो गया है. जनता सब देख रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में अब जनता ने ठान लिया है कि वह जुमलेबाजों की सरकार को हटा कर ही दम लेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक