रायपुर- राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी के 20 विधायकों का दल कल नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है. प्रदेश के बीजेपी विधायक दिल्ली में बीजेपी के अधिकृत राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रस्तावक और समर्थक बनेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाले बीजेपी विधायकों में संतोष बाफना, शिवरतन शर्मा, सनम जांगड़े, नवीन मारकंडेय, डाॅ.रोशल लाल अग्रवाल, खिलावन साहू समेत कई नाम शामिल हैं. इधर पार्टी ने भले ही अब तक अपने अधिकृत उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीदवार के लिए संगठन स्तर पर तकनीकी तैयारी पूरी कर ली है.
संगठन ने अपने सांसदों और विधायकों को 19-20 जून को संसद पहुंचने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवार के नामांकन के लिए संगठन चार सेटों का नामांकन तैयार कर रहा है. इसके लिए पार्टी को चार सौ सांसदों और विधायकों की आवश्यकता पड़ेगी. यही वजह है कि देशभर से बीजेपी के सांसदों और विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि 19 जून से ही बीजेपी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रस्तावक और अनुमोदकों के हस्ताक्षर लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. बीजेपी के सहयोगी दल भी संगठन के अधिकृत उम्मीदवार के समर्थन में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नियमानुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. एक नामांकन के लिए 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक की जरूरत है. एक सदस्य एक ही बार हस्ताक्षर कर सकता है. यानी एक प्रस्तावक और एक समर्थक एक नामांकन पत्र में ही हस्ताक्षर करेगा, ऐसे में चार सेटों के नामांकन के लिए बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सांसदों और विधायकों की जरूरत पड़ेगी.
भाजपा के पास लोकसभा में 281 सांसद और राज्यसभा से 56 सांसद हैं. करीब 1691 विधायक हैं. एनडीए और समर्थक दलों के सांसद भी मिला लिए जाएं तो यह संख्या साढ़े चार सौ से अधिक बैठती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार जो चार सेट तैयार किए गए हैं, उनके ऊपर प्रत्याशी का नाम छोड़ा गया है. बाकी पूरी लिस्ट भी तैयार की है. सदस्यों से उनके नाम के आगे हस्ताक्षर कराए जाएंगे. यह काम भाजपा के संसद भवन स्थित संसदीय दल के कार्यालय में कराया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के मुताबिक संगठन स्तर पर राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए अधिकृत उम्मीदवार के नाम का ऐलान जल्द किए जाने के संकेत हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के लिए ही प्रदेश संगठन के विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. इधर भारत निर्वाचन आय़ोग ने राष्ट्रपति पद की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली है. पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम घोषित किए थे, निर्वाचन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जून तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जरूरत पड़ने पर 17 जुलाई को मतदान होगा और 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी.