Delhi assembly Election: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी की दिल्ली इलेक्शन कमेटी ने 70 विधानसभा सीट के लिए उम्मींदवारों की शार्ट लिस्ट तैयार कर ली है. बीजेपी इस बार ज्यादातर नए चेहरों को मौका दे सकती है. वहीं मौजूदा 8 विधायकों में 7 विधायक की टिकट कट सकती है. बीजेपी की शार्ट लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) , AAP से आए कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) सहित राज कुमार चौहान (Raj Kumar Chauhan) और राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) जैसे नेताओं का नाम शामिल है.

दिल्ली चुनाव में CM फेस को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला, एमपी-छत्तीसगढ़ वाला अपनाएगी फाॅर्मूला

बीजेपी के इलेक्शन कमेटी से जुड़े नेता ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई. इसमें में से उपयुक्त उम्मीदवारों के नामों की स्क्रीनिंग के लिए गुरुवार को चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की. चुनाव समिति ने 70 सीटों में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के 3-4 नामों को शॉर्टलिस्ट किया. इनमें करीब 225-230 संभावित प्रत्याशियों का नाम शार्टलिस्ट किया है. बीजेपी जल्द अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

One Nation-One Election बिल पर JPC गठित, समिति में अनुराग-प्रियंका समेत 39 सांसद, राज्यसभा से 12 MP

बीजेपी की पहली लिस्ट पर दी जानकारी

उन्होंने बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा के बाद अगले हफ्ते उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है. शनिवार को होने वाली समिति की संभावित अगली बैठक में इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

किताब से मुस्लिम संत शेख नूर-उद-दीन वली का हटाया चैप्टर, जम्मू-कश्मीर में मचा हंगामा

इनकी कट सकती टिकट
बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ नेता, जो 2020 के विधानसभा चुनावों में अपने निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए थे, वे भी टिकट की रेस में थे. बीजेपी ने 2020 के चुनावों में सिर्फ आठ सीटें जीतीं. बीजेपी से इस बात के संकेत मिल रहे है कि इस बार मौजूदा सात विधायकों में से कुछ को टिकट कट सकता है. 

अरविंद केजरीवाल बोले- ‘जेपी नड्डा ने पूर्वांचली भाईयों को राेहिंग्या-बांग्लादेशी बताया, अब पूर्वांचल समाज BJP को देगा जवाब’

मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और वीरेंद्र सचदेवा के नामों को चुनाव टिकट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. चर्चा है कि सचदेवा को पटपड़गंज, कृष्णा नगर या कस्तूरबा नगर सहित किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा पहले ही दावा कर चुके हैं कि उन्हें पार्टी ने नई दिल्ली सीट से तैयारी करने के लिए कहा था.  

डिप्टी CM शिंदे ने लिया बड़ा फैसला, शिवसेना में चल रही तकरार को किया खत्म, शिंदे उद्धव को लौटाएंगे पार्टी के…

इन्हें मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा कि अब तक शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में, दिल्ली बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में पाला बदलने वाले अन्य दलों के बड़े चेहरे और मौजूदा पार्टी विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं. इनमें बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार चौहान, कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद जैसे नेताओं पर भी बीजेपी विचार कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m