कुंदन कुमार, पटना। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं पर लगातार कई बड़े और गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एनडीए सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने पीके को करारा जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रशांत किशोर को राजनीतिक बहेलिया और बिहार का नया नटरव लाल तक कह डाला।

बीजेपी ने प्रशांत के दावे को बताया झूठ

दरअसल, प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। पीके ने यह दावा किया था कि, उनके दोस्त राम अयोध्या रेड्डी ने उनकी संस्था जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन को 14 करोड़ रुपए दिए हैं। लेकिन बीजेपी ने इस दावे को झूठ बताया है।

‘बिहार में खर्च हो रहा साउथ का पैसा’

कुंतल कृष्ण ने कहा कि, प्रशांत किशोर बिहार को बेचने की सोच के साथ आए हैं। उन्हें सबसे सवाल पूछने और सबको सर्टिफिकेट देने का शौक है। सवाल पूछना गुनाह नहीं है, लेकिन झूठ बोलकर बिहार को बदनाम करेंगे तो हम जवाब मांगेंगे। उन्होंने सबूत दिखाते हुए कहा कि, राम सेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 14 करोड़ रुपए आए हैं, लेकिन उस कंपनी के डायरेक्टर अयोध्या राम रेड्डी नहीं बल्कि वेगा अप्पी रेड्डी और विरंगा अन्ना बाटुल हैं। यानी, प्रशांत किशोर ने झूठ बोला है। प्रशांत किशोर को बताना होगा कि साउथ से पैसा आकर बिहार में खर्च कैसे हो रहा है?

PK को देना होगा जवाब- बीजेपी

कुंतल कुष्ण ने आगे कहा कि, क्या उनके रिश्तेदार पैसे दे रहे हैं? या फिर किसी तरह की दलाली हो रही है? उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा या टिकट किसे मिलेगा? इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है, न कि प्रशांत किशोर। कुंतल कृष्ण ने साफ कहा कि, अगर पीके बिहार के युवाओं के भविष्य का व्यापार करेंगे, तो लगातार सवाल उठेंगे और जवाब भी देना होगा।

ये भी पढ़ें- ‘कपूत को आशीर्वाद नहीं देती मां दुर्गा’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला