शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा से लोग अब जुड़ रहें हैं. ये साफ दर्शा रहा है कि लोग भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. प्रदेश सरकार लोगों  से वादा करके नहीं निभाई पाई है, यह भी समझ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ चुनाव की तैयारी की जा रही है. यह बात छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से चर्चा में कही.

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी शनिवार को होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारी राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी होने के बाद प्रदेश में कार्यकारिणी की जाती है. कल हमारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है.

इसे भी पढ़ें : पंजाब: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक सुखपाल को किया गिरफ्तार

वहीं कांग्रेस 14 तारीख से शुरू पदयात्रा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई के खिलाफ अपनी पदयात्रा में लोगों को ये भी तो बताएं कि जो वादा उन्होंने किया था, उन वादों को भी अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं. राज्य में बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी और पूरे प्रदेश में रेत माफिया, शराब माफिया सक्रिय हैं. इन सभी विषय के बारे में भी उन्हें बताना चाहिए. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में कुछ ही समय बाकी है यह वक्त ही बताएगा कि कौन स्ट्रांग है और कौन कमजोर.