संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. लोरमी विधानसभा क्षेत्र से 2008 में चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता जवाहर साहू कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.  आज जवाहर साहू रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. और मंच पर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया.

गौरतलब है कि जवाहर साहू लोरमी विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे. वर्तमान में जवाहर भाजपा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृह जिला कवर्धा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी के पद पर हैं.

बता दें कि 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में लोरमी से भाजपा के प्रत्याशी थे. जिन्हें उस समय कांग्रेस प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने 4 हजार से अधिक मतों से हराया था. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में हालांकि भाजपा ने नए चेहरे को मौका दिया था, पर वो कांग्रेस को हरा पाने में कामयाब नहीं हो सके. उस चुनाव में भी कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने भाजपा के जवाहर साहू को 4989 मतों से हराया था. वहीं कांग्रेस के धर्मजीत सिंह को 48569 मत मिले थे और जवाहर साहू को 43580 मतों से संतोष करना पड़ा.

कांग्रेस प्रवेश को लेकर पूर्व बीजेपी नेता जवाहर साहू ने लल्लूराम डॉट काम से कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में बिना शर्त के आया हूं. 25 साल से बीजेपी में काम करने के बाद भी न आयोग निगम में पूछा गया और न ही अभी कोई बात करने वाले हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी छोड़ने का निर्णय लेते हुए कांग्रेस का दामन थामा है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक प्रत्याशी तोखन साहू को हराने पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं, क्योंकि पार्टी से मैंने कभी गद्दारी नहीं की है और अब कांग्रेस को जिताने और भाजपा को हराने के लिए खुलकर काम करूंगा.