शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही बीजेपी की विकास यात्रा (vikas yatra) का आज समापन है. भोपाल में बूथ विस्तार योजना की बैठक में वंदे मातरम गाया जा रहा था. इसी दौरान भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल (Organization General Secretary Ajay Jamwal) ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोबारा राष्ट्रगीत का गायन शुरू किया गया. इस घटना का वीडियो जारी कर कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले ने इसे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान (BJP insulted national anthem Vantemaratam) बताया है.
कांग्रेस का आरोप
कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले (Kamal Nath Political Advisor Piyush Babele) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने एक बार फिर साबित किया कि वह देशद्रोहियों की पार्टी है. भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान किया गया. पीएमओं को टैग कर लिखा है कि बीच में ही रुकवाया राष्ट्रगीत. ये कृत्य करने वालों पर रासुका लगाएँगे क्या ?
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ परोस रही है. मध्यप्रदेश भाजपा की बैठक में वंदेमातरम् का क़तई अपमान नहीं हुआ. लय थोड़ी सी बिगड़ने पर उसका और सम्मानजनक तरीक़े से गायन किया गया. झूठ वो परोस रहे है, जिनकी कमलनाथ सरकार ने आते ही 1 जनवरी 2019 से मंत्रालय में होने वाले वंदेमातरम गायन को बंद कर दिया था. 13 वर्ष की परंपरा को बंद कर दिया था. जिसका भाजपा ने पुरज़ोर विरोध किया था. ख़ुद शिवराज विधायकों के साथ मंत्रालय वंदेमातरम् गायन के लिए पहुंचे थे और बाद में कमलनाथ सरकार को भाजपा के दबाव में अपने फ़ैसले से पलटना पड़ा था. कांग्रेस भाजपा को राष्ट्रभक्ति का पाठ ना पढ़ाये.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से शुरू हुई बीजेपी की विकास यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाप्त होने जा रही है. समापन समारोह में सीएम शिवराज भी शामिल हुए. समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के बुधनी विधानसभा के बकतरा गांव में किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक