कन्नौज. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है. लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है. अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है. जब से भाजपा सरकार बनी है बैंकों का ब्याज लगातार कम हो रहा है. इनसे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना होगा.

उन्होंने कहा कि महंगाई की मार के साथ बेरोजगारी की भी मार पड़ रही है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के बाद बढ़ जाएंगे, हमने चुनाव से पहले कहा था वही हो रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे प्रदेश में वे भाजपा की साजिशों से सावधान रहें. कानपुर में लॉकरों से गहनों की भी लूट होने लगी है. कन्नौज में कई साथी पर्चा नहीं भर पाए. एटा में पुलिस कप्तान और डीएम ने मिलकर पर्चा नहीं भरने दिया. फरुर्खाबाद के साथियों के साथ भी यही हुआ. भाजपा सरकार से बीडीसी, प्रधान सभी दु:खी हैं. सपा अपने प्रत्याशियों को जिताने की लड़ाई लड़ रही है. सपा मुखिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली. सवाल यह है कि वे सिद्धांतों पर कैसे खड़े रहेंगे? खाली टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा. जो लोग सपा की लाल टोपी पर न जाने क्या क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर BJP सरकार को घेरा, कहा- यूपी में दौड़ रही अपराध की बुलेट ट्रेन

सपा मुखिया ने कहा कि बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चे और मां रो रहे हैं. उनको पता नहीं था कि बेटा घर नहीं लौटेगा. यह बहुत निंदनीय व्यवहार हो रहा है. पत्रकार साथी भाजपा राज में सुरक्षित नहीं. सच्ची खबर चलाएंगे तो जेल में डाल दिए जाएंगे. यादव ने कहा सत्ता से टकराने वालों के यहां बुलडोजर चलाया जाता है. मार्च में महिला अपराध बढ़ा, अपहरण के 41 मामले हुए. बेटियों को बेखौफ अपराधी निशाना बना रहे हैं. भाजपा सरकार में प्रयागराज में 10 लाख गुंडाटैक्स न देने पर व्यापारी की पिटाई हुई. पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है.