नई दिल्ली। कांग्रेस के छत्तीसगढ़  प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ आने से करीब हफ्ते पर पहले राज्य सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पुनिया ने राज्य सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए  पुलिस अधिकारियों के मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पुनिया का कहना है कि ये कार्रवाई बीजेपी की दलित और पिछड़ा विरोधी मानसिकता दिखाता है.

पुनिया ने कहा कि भले ही बीजेपी अंबेडकर का नाम लेती हो. लेकिन वो आज भी उसी व्यस्था में विश्वास रखती है जिसमें दलित और आदिवासी सबसे नीचे माना जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दलित या आदिवासियों से कोई लेना-देना नहीं है. ये केवल कुछ उद्योगपतियों के हितों में काम करने वाली सरकार है.

सितबंर के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पुनिया

पीएल पुनिया सितंबर के पहले हफ्ते छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. यहां वे संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. पुनिया अपने दौरे में पार्टी के पदाधिकारियों और फ्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन के साथ बैठक लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस संगठन के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे.

हांलाकि उनके दौरे की तारीखों पर फैसला नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि पुनिया को अगस्त में तीन दिन के दौरे पर रायपुर आना था लेकिन स्वाइन फ्लू की वजह से वो नहीं आ पाए.