रायपुर. दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस के एक दिन के उपवास के दौरान प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि- भाजपाई देश को हिंसा की आग में झोंकने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की हिंसा का विरोध करते हैं. ये देश गांधी का है, लेकिन कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश में अशांति फैलाने में लगी हैं.
भारत बंद के दौरान फैली हिंसा में मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी. बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी जिला मुख्यालयों में देश में सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे की रक्षा के लिए एक दिन का उपवास रखे जाने का निर्देश दिया था. इसके तहत ही राजधानी रायपुर में टाऊन हाॅल स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी नेता उपवास पर बैठे हैं. उपवास पर बैठने वाले नेताओं में विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, शिव डहरिया, करूणा शुक्ला, पी आर खूंटे जैसे तमाम नेता शामिल हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि देश में शांति और परस्पर सद्भाव बनाये रखने की जवाबदारी हम सबकी है. 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की घटनायें अत्यंत ही दुर्भाग्यजनक है. इससे देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा है. यह बेहद दुखद है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने हिंसा का फैलाव रोकने के लिये कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और कुछ भी नहीं किया. इस संकट की घड़ी में आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाये रखने की जिम्मेदारी हम कांग्रेसजनों के कंधो पर आ गयी है. देश में शांति और आपसी सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी सभी कांग्रेसजनों पर है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेता धरने पर बैठे हैं.