दिल्ली. आम चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सियासी दल एक दूसरे पर बयानों के तीर चला रहे हैं। इन सबके बीच एक ऐसी सीट है जिस पर हर किसी की नजर टिकी है। यूपी में अमेठी सीट पर होने वाले चुनाव को दिलचस्प माना जा रहा है। 2014 के चुनाव में राहुल गांधी को इस सीट से जीत हासिल हुई थी लेकिन जीत और हार के बीच का अंतर कम हो गया था। बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी।

अमेठी सीट को बचाने और उसे छीनने की कवायद में कांग्रेस और बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से इजरायली प्रजाति के केलों के पौधों को बांटकर किसानों के दिल को जीतने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की तरफ से छह किस्म के सब्जियों के बीजों को बांटा गया है। इसके साथ ही वो करीब 20 हजार लोगों को कुंभ मेला में स्नान के लिए भी भेज रही हैं।

दिवाली के मौके पर स्मृति ईरानी ने करीब 10 हजार साड़ियों के जरिए मतदाताओं को दिली तौर पर जोड़ने की कोशिश की। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जीत जरूर हासिल हुई थी। लेकिन जीत का आंकड़ा जो कभी पांच लाख से ज्यादा हुआ करता था वो घटकर मजह एक लाख हो गया। स्मृति ईरानी को 3 लाख से ज्यादा मत मिले थे, जबकि बीएसपी के धर्मेंद्र प्रताप सिंह 57 हजार वोट मिले। आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास को करीब 26 हजार वोट हासिल हुए थे।