शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की अघोषित तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है। अगले विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी वोट हासिल करने के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत शनिवार से हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानस (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: भोपाल जहर कांड में तीसरी मौत, 19 साल की युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
सीएम ने कार्यकर्त्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि पहले खुद को तैयार करें फिर मैदान में जाएं। विषय का गहराई से अध्ययन करके ही मैदान में जाएं। जरूरी नहीं लिखा हुआ पढ़े। लोगों को लोगों की भाषा में समझाएं। बिना तैयारी के श्रेष्ठ वक्ता नहीं बना जा सकता है। बोलने की शुरुआत जोरदार होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP में कचरे के ढेर में मिली एक दिन पहले जन्मी बच्ची, हालत गंभीर
सीएम ने कहा कि लोगों को समझने के लिए किस्से कहानियों और पौराणिक गाथाओं का सहारा लें। एक दूसरे के बारे में नकारात्मक न सोचें बल्कि सकारात्मक सोचें। यही बात मैंने कल भी कही थी कि भाजपा दुनियां में 8वां अजूबा है। हम एक विचार और देश के लिए काम कर रहे हैं।सुस्त भाषण न दें कि लोगो को नींद आ जाए। ये सोच कर बोलने जाना कि मुझसे अच्छा कोई नहीं बोलता।
एक हफ्ते चलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तर पर होने वाली कार्य शालाओं के लिए वक्ताओं को दिया जा रहा है। शिविर में कई मंत्री समेत विधायक और जिला अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर एक हफ्ते चलेगा। साथ ही हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत होगी।