रायपुर- राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रियाओं को समझाने मुख्यमंत्री निवास में आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम विधायकों को निर्वाचन संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई. तय किया गया है कि बीजेपी के सभी विधायक सुबह 9.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

इधर बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री और एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पोलिंग एजेंट अजय चंद्राकर ने बताया कि विधायकों को मतदान की प्रक्रियाओं से वाकिफ कराने के लिए ही बैठक बुलाई गई थी. विधायकों को नसीहत दी गई है कि अपने साथ अपना परिचय पत्र लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्हें जानकारी दी गई है कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले हरे रंग के पेन से ही वोट डालना है, लिहाजा अपने साथ कोई दूसरी चीजें लेकर ना जाए.

बीजेपी विधायकों से कहा गया है कि वोट डालने के दौरान एहतियात बरते, जिससे उनके कीमती वोट के खारिज होने की नौबत ना बने.

अजय चंद्राकर ने कहा कि- हम उम्मीद कर रहे हैं कि सदन में हमारी संख्याबल से ज्यादा वोट हमें मिलेंगे.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी मीडिया को आज दिए अपने बयान में ये कहा था कि हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में बीजेपी विधायकों के अलावा दूसरे दलों के विधायकों के वोट भी मिलेंगे.