लखनऊ. बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही है. राशन के बदले वोट गरीबों के साथ मजाक है. भाजपा गरीबी-पिछड़ापन दूर करने में विफल साबित हो रही है.
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कंपनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है.
इसे भी पढ़ें – Mohanlalganj Lok Sabha Election: मोहनलालगंज सीट पर 2014 से BJP का कब्जा, इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला
उन्हाेंने लिखा कि लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है. अतः इसके बदले वोट माँगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय. यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूं फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक