Varanasi News. उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी तेज हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को वाराणसी सहित देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी में भाजपा जुटी है. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सोमवार को तैयारियों की जानकारी ली.

वाराणसी आए धर्मपाल ने कहा कि मंडल स्तर पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. इसके जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया जाएगा. दूसरी तरफ, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए केंद्रीय मंत्री भी मोर्चा संभालेंगे. 20 जून को वाराणसी के साथ ही मछलीशहर, भदोही और जौनपुर में जनसभाएं हाेंगी. जनसभा स्थल का चयन जल्द ही किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – Crime News : राजधानी में बेखौफ बदमाश, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

भाजपा मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सोमवार को वाराणसी आए और रोहिनया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पार्टी का महासंपर्क अभियान 30 जून तक चलेगा. इससे पहले ही प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन होना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक