लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सपा प्रमुख ने भाजपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रही है. समाज में नफरत फैलाना भाजपा का एजेंडा है. इस पार्टी ने बांटो व राज करो की नीति अंग्रेजों से सीखी है. ऐसे में सपा कार्यकर्ता इससे सावधान रहें. वह गरीबों, नौजवानों, किसानों व महिलाओं के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए यानी पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के विरूद्ध षड़यंत्र रच रही है. हमें इससे सावधान होना होगा. जातिवार गणना से ही लोगों को न्याय मिल सकता है. लोकतंत्र व संविधान को कमजोर किया जा रहा है और सपा इसे बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी आदत से मजबूर है और वह सपा शासनकाल में कराए गए कार्यों को अपनी उपलब्धियों में गिनाकर वाह-वाही लूट रही है. लोग भाजपा सरकार से ऊब चुके हैं और आगामी लोकसभा चुनावों में आइएनडीआइए व पीडीए को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – रेप के मामले में सजा होने के बाद भी BJP विधायक की नहीं गई विधायकी, अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- भाजपा का विधायक होने की वजह से…

बैठक में विशेष रूप से पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी व प्रतिनिधि शामिल हुए. अनीस मंसूरी ने कहा कि अखिलेश यादव ही पिछड़े मुसलमानों के असली हितैषी हैं. बैठक में हाजी अंजुम अली व महबूब आलम लारी आदि मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक