नई दिल्ली. ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान के तहत दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने कार्यकर्ताओं के साथ पटेल नगर के प्रेम नगर फाटक से डोर-टू-डोर अभियान चलाया. मंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान जनता का कहना है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है. जनता कह रही है कि भाजपा दिल्ली में मिली हार का बदला ले रही है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को जेल में डालकर भाजपा मुफ्त सुविधाओं को बंद करेगी.
मंत्री ने कहा कि पिछले चार दिन से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अभियान चला रही है. इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक पर्चा लेकर घर-घर जा रहे हैं और आम जनता को इस बारे में बता रहे हैं कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में बंद करने का काम कर रही है.
भाजपा के नेता बयान दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाएगा. केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए दिल्ली की जनता ने बहुमत दिया था. इसी कारण हम दिल्ली की जनता के पास जाकर उनसे उनका मत जानने के लिए यह अभियान चला रहे हैं और जनता की तरफ से जो भी प्रतिक्रिया हमें प्राप्त होती है, हमारे कार्यकर्ता उसे एक रजिस्टर में दर्ज करके पूरी दिल्ली से एक डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से खुश हैं, लेकिन भाजपा पार्टी के मुखिया को परेशान कर रही है. चाहे मुफ्त, बिजली पानी हो या महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा. दिल्ली के हर परिवार को महीने के खर्चों में बचत होती है वह सरकार की जनकल्याण नीतियों की वजह से है.