Ballia News. हर चुनाव पर ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टी के नेता सवाल उठाते रहे हैं. अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद फिर से ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को लेकर शंका जाहिर की है. वहीं सपा कार्यालय के बाहर भी ईवीएम हटाने का पोस्टर लगाया गया था. अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ईवीएम को लेकर बड़ा दावा किया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बलिया में EVM को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा EVM गड़बड़ी कर चुनाव जीती है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा बैलट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस से पीछे थी बीजेपी. सभी पार्टियों को एक होकर EVM का विरोध करना पड़ेगा. चुनाव बैलट पेपर वोटिंग सिस्टम की मांग करनी पड़ेगी. आगे उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा की स्थिति अच्छी रहेगी. लोकसभा 2024 चुनाव में भाजपा की विदाई तय है.

इसे भी पढ़ें – NCERT में रामायण को शामिल करने के प्रस्ताव पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- फिर से न काटें एकलव्य का अंगूठा

भाजपा पर हमला बोलते हुए मौर्य ने साथ ही कहा कि सनातन धर्म का ढोल पीटने वाले लोग सनातन शब्द का अर्थ ही नहीं समझते, ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं जबकि ‘हम उनसे बड़े सनातनी हैं.’ पिछले साल जनवरी में भाजपा छोड़ने वाले और अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव मौर्य जिले के रसड़ा क्षेत्र में बौद्ध सम्मेलन से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक