दिल्ली. तेल की लगातार आसमान छू रही कीमतों से भाजपा नेताओं के चेहरे पर तनाव की लकीरें खिंच गई हैं. पार्टी को पता है कि अगर उसने सही समय पर इसका हल नहीं खोजा तो पार्टी को होने वाले चुनावों में लेने के देने पड़ सकते हैं.
इसी से निपटने के लिए अब राज्यों के भाजपा नेता औऱ सीएम अपने अपने हिसाब से राज्य की जनता को राहत देने में लग गए हैं. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने अपने राज्य में लोगों को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए तेल पर लगने वाले वैट में 4 फीसदी की कमी की है.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के निशान को पार कर गई. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये का निशान जल्द ही पार कर लेगा. पूरे देश में तेल की कीमतों को लेकर लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है.
माना जा रहा है कि चार राज्यों में साल के आखिर में होने वाले चुनाव औऱ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में तेल की कीमतें भाजपा को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए अब पार्टी के शासन वाले राज्यों के सीएम अपनी-अपनी गणित लगाकर जनता को तेल की कीमतों से राहत देने के प्रयास में लग गए हैं. माना जा रहा है कि शायद जल्द ही छत्तीसगढ़ औऱ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी ऐसी कोई घोषणा अपने राज्य के लोगों को राहत देने के लिए कर सकते हैं.