लखीमपुर-खिरी. लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा विधायक योगेश वर्मा और कार्यकर्ताओं से अभद्रता के मामले में अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव, ज्योति शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी हुई है. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने ये नोटिस जारी किया है. जिसमें 2 दिन के अंदर कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि 09/10/2024 को जिला अर्बन को-आपरेटिव बैंक का चुनाव नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. सोशल मीडिया/मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, सक्रिय सदस्य भाजपा, अनिल यादव- जिला उपाध्यक्ष भाजपा, ज्योति शुक्ला पूर्व सहसंयोजक बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ की ओर से पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा, राजू अग्रवाल, संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, रामकृष्ण पुरी गांधी- शक्ति केन्द्र संयोजक के साथ अभद्रता किये जाने की जानकारी मिली है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस के सामने पिट गए बीजेपी विधायक: कॉलर पकड़कर खिंचा, फिर जड़ दिया थप्पड़, जमकर बरसाए लात-घूंसे, Video वायरल
पत्र में आगे लिखा है कि आप सभी की ओर से किया गया कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इस घटित घटना के संबन्ध में जिलाध्यक्ष भाजपा, लखीमपुर खीरी की ओर से प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए सम्मयक विचार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. अतः आप अपना स्पष्टीकरण 2 दिन के अन्दर भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें. समय से स्पष्टीकरण और संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर आप सभी पर पार्टी कठोरतम् कार्रवाई करेगी.
ये था मामला
बता दें कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी चुनावी समर में ताल ठोंक रहीं थीं. चुनाव में धांधली और मत पत्रों में गड़बड़ी को लेकर विधायक मयअमला चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर अवधेश सिंह के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद विधायक की थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक