रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने भी शुरू कर दी है. चुनावी रणनीति के तहत अब जेल भरो आंदोलन करने जा रही है. 16 मई को बीजेपी ने एक बड़े प्रदर्शन का आवाह्न किया है. प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसी कड़ी में राजधानी में कई सड़कें ब्लॉक रहेंगी, जिससे जनता की परेशानियां भी बढ़ सकती हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कल 8 सड़कें बंद रहेंगी. विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों की भी परेशानी बढ़ जाएगी. आंदोलन की वजह से पुलिस ने 8 रास्तों को सील किया है. पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर कमर कस ली है.

मिली जानकारी के मुताबिक ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग, शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक), आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक), पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक, बंजारी चौक से राजभवन चौक सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर, इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर, भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर की सड़कें ब्लॉक रहेंगी.

बता दें कि गृह विभाग की तरफ से धरना, प्रदर्शन को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग के तहत भाजपा सोमवार से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है. ऐसे में राजधानी रायपुर की कुछ सड़कों पर भाजपा के दिग्गज नेता उतरेंगे.

दोपहर 12 बजे से जेल भरो मार्च करने के लिए भाजपा नेता तेलीबांधा, कालीबाड़ी, आजाद चौक, फाफाडीह की सड़कों पर जमा हो जाएंगे. ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में करेगी. इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं.