रायपुर। समाजसेवी अन्ना हजारे दिल्ली में लोकपाल आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस आंदोलन में उन्होंने गैर राजनीतिक लोगों के लिए प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है. लेकिन अन्ना के दौरे में उनके ड्राइवर बीजेपी नेता विनोद गोस्वामी बने. ये वही नेता हैं जो बीजेपी के कार्यक्रमों में दीलदयाल कथा बांचते हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि अन्ना बीजेपी एजेंट बन गए हैं.
यही नहीं उनका जो कार्यक्रम डोंगरगांव में होना है उसमें बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह की फोटो लगी है. चूंकि मुख्य कार्यक्रम जैन समाज का है इसलिए इसमें बीजेपी नेताओं की मौजूदगी कई सवाल खड़े कर गई. अन्ना के छत्तीसगढ़ समर्थकों ने आशंका जताई है कि अन्ना को मिस गाइड किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता इस बात से लेकर भी नाराज़ दिखे कि अन्ना ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दे जैसे शराबबंदी, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं बोला.
रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अन्ना से मिलने के लिए कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे. इसमें अमितेष शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और श्रीकुमार मेनन शामिल हैं. जबकि बीजेपी की ओर से भी कई नेता थे. जिसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल शामिल हैं. जबकि बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. ये सभी अन्ना हजारे को सुनना चाहते थे. उनसे चर्चा करना चाहते थे. लेकिन आयोजक लगातार अन्ना पर जल्दी चलने का दबाव बनाने लगे.
बहरहाल, सामाजिक कार्यकर्ताओं को अन्ना के इस दौरे से काफी उम्मीदे थी कि उनके आने से उनके अभियान में तेज़ी आएगी. लेकिन उनकी उम्मीदें टूट गईं.