अयोध्या. लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है. सपा ने 80 में 37 सीट प्राप्त करने में कामयाब रही. सबसे खास बात फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में सपा का जीतना रही है, जिसका अयोध्या भी हिस्सा है. पार्टी के दिग्गज विधायक अवधेश प्रसाद, जो सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, ने दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 मतों से हराया है. अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि भाजपा कहती रही कि हम राम को लाए हैं, लेकिन अयोध्या की जनता ने जवाब दे दिया है.
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी जल्दी ही अपने सांसदों की बैठक बुलाएगी. लेकिन फिलहाल सासंदों की कोई बैठक नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस जीत से बहुत खुश हैं. अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या की जनता ने ‘राम को लाने वाला’ बोलने पर जवाब दिया है. सपा सांसद ने कहा कि मेरे परिवार में कई लोगों के नाम के आगे राम लगा है. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम संविधान के मुताबिक काम करें. सामान्य सीट पर दलित को टिकट देने का दिल सिर्फ अखिलेश यादव दिखा सकते हैं. प्रसाद ने कहा कि मैंने टिकट पाने के दिन, पर्चा दाखिल करने के दिन फिर मतगणना के दिन और जीत पर हनुमान गढ़ी के दर्शन किए.
इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- अहंकारी की हार निश्चित है
अयोध्या के लोगों ने सरकार को उनका घर, दुकान, मकान तोड़ने का जवाब दिया है. सरकार ने अयोध्या में बाहरी लोगों का लाकर बसा दिया है. मुझे जनता के काम करने हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अयोध्या की सीट की चर्चा है. मुझे हर समाज का वोट मिला है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक