रायपुर. बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 182 उम्मीदवारो की सूची जारी की है. इसमें पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, वे अपनी वर्तमान सीट वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा दूसरा नाम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का है. वे गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में छत्तीसगढ़ के 5 उम्मीदवारों के ननाम घोषित किए गए है.

खबर के अंत में देखे पूरे 184 उम्मीदवारों की पूरी सूची

इसमें  सरगुजा सीट से रेणुका सिंह, बस्तर से बैदूराम कश्यप, जांजगीर से गुहराम अजगले, रायगढ़ से गोमती साय और कांकेर से मोहन मंडावी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा अमेठी से – स्मृति ईरानी, लखनऊ – राजनाथ सिंह, मुज़फ्फरनगर- संजीव बालियान, गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा, मथुरा – हेमा मालिनी, नागपुर – नितिन गडकरी, उन्नाव – साक्षी महाराज, बागपत – सत्यपाल सिंह का नाम शामिल है.

देखे पूरी सूची