हेमन्त शर्मा,रायपुर। बस्तर में कर्ज नहीं पटा पाने के चलते दो किसानों को जेल भेजे जाने के मामले पर भाजपा किसान मोर्चा ने एक जांच आज समिति को बस्तर के लिए रवाना किया है. जांच कमेटी में मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया,चंदन साहू, गौरीशंकर श्रीवास और दिलीप पाणिग्रही शामिल हैं.

भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कर्जमाफी की हकीकत जानने कमेटी बनाई है. जांच दल की टीम छग के पांच संभागों में भी किसानों बात कर प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगा. जांच समिति के सदस्य बस्तर में गिरफ्तार किसानो तुलाराम मौर्य और सुखदास से बात करेगी. जिसके लिए सदस्यों की टीम रवाना हो चुकी है.

बस्तर के लिए रवाना हुए जांच दल के सदस्यों ने कहा कि…

सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया है. बड़ी संख्या में किसानों का कर्जा माफ नही हुआ है. कर्ज नही पटाने वाले किसानों को जेल डाला जा रहा है.भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है इसलिए जांच दल बनाया गया है. हम वहां जाकर गिरफ्तार हुए किसानों से बात करेंगे इसके अलावा अलग अलग जगह जाकर किसानों से बात कर कर्जमाफी की वास्तविकता जानी जाएगी.

गौरतलब हो कि बस्तर के सैकड़ों किसानो ने केसीसी के तहत बैंक से लोन ले रखा है. उन्हीं में से बस्तर ब्लॉक के ग्राम भाटपाल के किसान तुलाराम मौर्य और ग्राम बस्तर के रहने वाले किसान सुखदास ने जगदलपुर के धर्मपुरा स्थित स्टेट बैंक से ड्रिप एरिगेशन के नाम पर 10 लाख और 4 लाख रुपये का लोन लिया था. जिसे पटाए नहीं जाने पर जेल भेजी दिया गया था.