अभिषेक मिश्रा,धमतरी. जिले में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता और किसान शामिल रहे. प्रदर्शनकारी घेराव करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे. इस दौरान भजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई.

भाजपा किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि विगत चार वर्षों से राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सरप्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है, लो वोल्टेल की समस्या बनी हुई है. गत वर्ष मानसून में पर्याप्त वर्षा से जिले के समस्त जलाशयों में जलभराव क्षमता के अनुरूप होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न करवाना संदेहास्यपद, दुखद एवं चिंताजनक है.

BREAKING: भाजपा रायपुर शहर जिला कार्यकारिणी घोषित, देखें सूची…

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अन्नदाता किसानों के समस्याओं का निवारण समय रहते हो सके इसके लिए हमने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. 7 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

वही इस संबंध में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर ईई से बात की गई है. इसके साथ ही बांध से पानी देने की मांग को लेकर आगामी समय सीमा की बैठक पर प्रशासनिक चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.