दंतेवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने किसान मोर्चा के नेतृत्व में आवराभाटा दुर्गा मंडप में धरना प्रदर्शन किया. यहां से रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमा झटकी भी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें बेरीकेट्स नहीं तोड़ने दिया. कार्यकर्ता बेरिकेट्स पर चढ़ भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते रहे. पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा ये सरकार किसानों को छल रही है. किसान आंदोलनरत हैं. उनको वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिट्टी ईंट पत्थर दिया जा रहा है. प्रदरेशन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता वर्मी कंपोस्ट की बोरी भी साथ लेकर गए थे.

इसके बाद केदार कश्यप कलेक्टर के पास पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं को काफी इंतजार करना पड़ा. केदार ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि एक पूर्व मंत्री से मिलने में इतनी आना कानी हो रही है, तो आम जनता का क्या हाल होता होगा. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. इस सरकार में सिर्फ छलावा हो रहा है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी कहा कि इस जिले में भ्रष्टाचार की परकष्ठा है. चल रहे निर्माण कार्यों में डीएमएफ फंड का बंदरबाट किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही भाजपा इन भ्रष्टाचारों पर आंदोलन करेगी. जनता के सामने भाजपा भ्रष्टाचार की पोल खोलकर सरकार का चेहरा उजागर करेगी.

कलेक्टर ने पूछा वर्मीकंपोस्ट कहा से लाए, नहीं मिला जवाब

भाजपा का दल जब कलेक्टर विनीत नंदनवार से मिलने पहुंचा, तब पूर्व मंत्री केदार के साथ वर्मी कंपोस्ट की बोरी भी थी. उन्होंने मुरूम ईंट मिला हुआ खाद कलेक्टर को दिखाया. सरकार की तमाम कमियां और खामियां गिनाई गई. इसी बीच कलेक्टर ने पूछा कि ये खाद कहां से लाए हो, इस बात का जवाब किसी नेता या कार्यकर्ता ने नहीं दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें