रायपुर। मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान लाफ्टर शो का माहौल बन गया. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक रोचक वाकया सुनाया. ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा में पूनम ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि महासमुंद के पास एक पोलिंग बूथ में भाजपा को केवल 12 वोट ही मिलते हैं और इस लिहाज से ये बूथ पार्टी के लिये देश भर में सबसे कमजोर बूथ माना जाए.
इस बात को हंसी मजाक के अंदाज में आगे बढ़ाते हुए पूनम ने कहा, “लेकिन अब चिंता की बात है कि इस गांव में अब 12 जंगली हाथियों का दल घुस गया है और मुझे लगता है कि हाथियों ने जिन 12 लोगों को मारा वो सभी हमारे वोटर ही थे. इसलिए हमें वहां सबसे ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है”
पूनम चंद्राकर के छत्तीसगढ़ी में बताई जा रही बात को सुनकर मुख्यमंत्री समेत सभी लोग हंसते हंसते लोटपोट होने लगे. छत्तीसगढ़ी न जानने वाले अमित शाह के लिए स्थिति थोड़ी अजीब हो गई. उन्हें पूरी तरह समझ नहीं आया कि आखिरी सब क्यों हंस रहे हैं. लेकिन कुछ देर बाद जब लोगों को पेट में बल पड़ने लगे तो अमित शाह भी ठहाके लगाने लगे. पांच मिनट तक गंभीर चर्चा का माहौल पूरी तरह से हल्का हो गया. सबकुछ भुलकर वहां मौजूद सभी लोग लगभग पांच मिनट तक हंसते रहे.
सबसे ज़्यादा हंसी मुख्यमंत्री को आ रही थी. इस दरम्यान हंसते-हंसते उनके आंसू निकल आए. वे तीन बार चश्मा उतारकर आंसू पोंछते देखे गये. पूनम चंद्राकर का शो यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने जब बताया कि मीडिया वाले उन्हें हमेशा सवाल पूछकर फंसा देते हैं,जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं होता.पूनम के इस बात पर भी एक बार फिर ठहाके लगने लगे.