शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में संगठन का विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बूथ विस्तारक योजना के ‘संगठन’ ऐप लॉन्च (BJP launched sangathan app) किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

BIG NEWS: दुष्कर्म के आरोपी कैदी की अस्पताल में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, डेढ़ साल की बच्ची से अनाचार के आरोप में जेल में था बंद

मध्यप्रदेश में बीजेपी समय के साथ हाईटेक होती जा रही है. संगठन की डिजिटल इंफॉर्मेशन के लिए बीजेपी ने संगठन’ ऐप बनाया है. जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में किया. इस ऐप पर हर बूथ की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिससे कार्यकर्ताओं को काम करने में मदद मिलेगी और पार्टी मुख्यालय में बैठकर भी हर बूथ की जानकारी रखी जा सकेगी.

किसान ने अपने ट्रैक्टर में लगाई आगः मंडी में धान तुलाई नहीं होने से परेशान अन्नदाता ने खुद के ही ट्रैक्टर में पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया

ऐप की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बूथ विस्तारकों को सही ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राजनीति के इतिहास में यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. मैं भी 10 दिन बूथ पर जाऊंगा. आगे सीएम ने कहा कि संगठन को मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी है. ऐप ‘संगठन’ नाम बहुत अच्छा है. जिसका उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ बनाना है.

वहीं प्रदेश बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि 20 हजार बूथ विस्तारक 100 घंटे काम करेंगे. अब शिवराज सिंह चौहान विराट कोहली की तरह बैटिंग करेंगे. ‘संगठन’ एप के अंदर 65 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा रहेगा.

घर में स्कूलः हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान आज से शुरू, पैरेंट्स ने थाली और घंटी बजाकर की शुरुआत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus