प्रीत शर्मा, मन्दसौर। मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले से राजनीति पारा बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेत्री ने अपनी ही पार्टी के बीजेपी नेता पर शादी का झांस देकर दुष्कर्म करने का आरोप (BJP leader accused of raping) लगाया है। भाजपा नेत्री ने बीजेपी नेता के परिवार के माता-पिता, बहन और बहनोई पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बीजेपी नेता देशबंधु आर्य के बहनोई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी के मां-बाप और बहन पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी का बहनोई हितेश शुक्ला मन्दसौर जिला भाजपा उपाध्यक्ष और भाजयुमो जिलाध्यक्ष है। पीड़िता की शिकायत पर मन्दसौर महिला थाना (Mandsaur Mahila Thana)ने मुख्य आरोपी देशबंधु आर्य समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ धारा 376, 373 (2) (n), 354 (ख), 342, 509, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला नीमच की रहने वाली है। मामले में पीड़िता कुछ भी कहने से मना कर रही है। वहीं मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण मन्दसौर एसपी सुनील कुमार पांडे (Mandsaur SP Sunil Kumar Pandey) भी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।दुष्कर्म मामले का हवाला देकर किसी भी पुलिस अधिकारी को बाईट देने से इनकार कर दिया है।
मुझपर लगाए गए आरोपी गलतः मन्दसौर जिला भाजपा उपाध्यक्ष
वहीं मामले में आरोपी बनाए गए मन्दसौर जिला भाजपा उपाध्यक्ष और मंदसौर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने परिवारिक काम से बाहर होने का हवाला देकर ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया। हितेश शुक्ला ने इतना ही कहा कि लगाए गए आरोपी गलत है। मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो जारी करने की बात कहकर कॉल काट दिया।