एक हत्या के मामले में भाजपा को कोर्ट ने 6 जुलाई को बरी कर दिया. बरी होने के एक दिन बाद भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने गुरुवार को जेल से जुलूस निकाला. भाजपा नेता के जेल से वापस आने कि खुशी में उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में चौराहों पर फूल बरसाए थे. इसको लेकर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में सभी लोगों पर थाना में केस दर्ज किया है.

बता दें कि CAA-NRC प्रोटेस्ट के दौरान अलीगढ़ में साल 2020 में हुई एक हत्या के मामले में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विनय वार्ष्णेय को कोर्ट ने 6 जुलाई को बरी कर दिया था. जेल से बरी होने के एक दिन बाद ही विनय और उनके समर्थकों ने गुरुवार (7 जुलाई) को एटा जिला जेल से अलीगढ़ तक जुलूस निकाला. धारा 144 का उल्लंघन होने कि वजह से पुलिस ने थाना लोधा में केस दर्ज किया है. विनय वार्ष्णेय को हत्या के मामले से बरी होने पर उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में एटा जिला जेल से अलीगढ़ तक जुलूस निकाला था. दरअसल विनय वार्ष्णेय को अलीगढ़ में हुए सीएए-एनआरसी विरोध के दौरान मोहम्मद तारिक की गोली मारकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब से विनय जेल में ही थे.

इसे भी पढ़ें – Political News: कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने चर्चा… ये बात कही कांग्रेस ने

भाजपा नेता के जेल से वापस आने कि खुशी में उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में अलीगढ़ के चौराहों पर फूल बरसाए थे. इसके साथ देर शाम अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में भी आतिशबाजी की गई. उनके इस जुलुस की वजह से शहर में कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है और धारा 144 के अंतर्गत इतनी भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित करना कानून का उल्लंघन है. जिसको लेकर भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय के साथ-साथ उनके डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक