रायपुर। रायपुर में एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर और बिलासपुर में होम्योपैथी सीरप पीने से हुई मौतों को आधार बताते हुए होम डिलीवरी शुरू किए जाने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर सियासत छिड़ गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कोरमी में कफ सीरप पीने से मरने वालों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. चंद्राकर ने कहां कि इन मौतों से सरकार को शराब बेचने का अवसर मिल गया.
राज्य सरकार के कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी किए जाने पर भाजपा नेता हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कोरमी, जिला बिलासपुर में जो लोग कफ सिरफ पीने से मरे हैं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उन्हें “शहीद” का दर्जा देकर मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि उनकी शहादत से सरकार को दारू(शराब)बेचने का बहुप्रतीक्षित सुअवसर प्राप्त हुआ…. “महात्मा गांधी अमर रहे”
कोरमी, जिला बिलासपुर,में जो लोग कफ सिरफ पीने से मरे हैं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उन्हें “शहीद” का दर्जा देकर मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि उनकी शहादत से सरकार को दारू(शराब)बेचने का बहुप्रतीक्षित सुअवसर प्राप्त हुआ….
“महात्मा गांधी अमर रहे”@bhupeshbaghel @plpunia— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) May 9, 2021
वहीं दूसरे ट्वीट में अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में देश डीआरडीओ नई वैक्सीन के साथ मैदान में और छत्तीसगढ़ में कोरोना की लड़ाई में कांग्रेस सरकार शराब के साथ मैदान में. इसके साथ ही इस कार्य के लिए उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को बधाई दी है.
कोरोना से लड़ाई देश मे डी.आर.डी.ओ. नयी वेक्सीन के साथ मैदान में l
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोरोना की लड़ाई में दारू (शराब) के साथ मैदान में….
श्रीमती @priyankagandhi “वाड्रा” को बहुत बहुत बधाई…@bhupeshbaghel @kawasi_lakhma @blsanthosh @PurandeswariBJP @shivprakashbjp pic.twitter.com/CcBROTCZlX— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) May 9, 2021